विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2013

महाराष्ट्र : धुलिया दंगा मामलों में 6 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

मुंबई: महाराष्ट्र के धुलिया दंगा मामले में सरकार के आदेश के बाद छह पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। धुलिया में हुए दंगों में छह लोगों की मौत हो गई थी तथा 200 अन्य लोग घायल हो गए थे। कहा जा रहा है कि दंगों के बाद पुलिसवाले भी तोड़-फोड़ और आगजनी में शामिल थे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के धुलिया में 6 जनवरी को दो समुदायों में संघर्ष के बाद भीड़ पर पुलिस की गोलीबारी में छह लोगों की मौत हो गई जबकि 200 अन्य घायल हो गए जिनमें अधिकतर पुलिसकर्मी थे।

एक होटल में छोटी-मोटी बात को लेकर हिंसा शुरू हो गई जो माचिबाजार और माधवपुरा इलाके में फैल गई थी।

अधिकारी ने कहा था कि संघर्ष की वजह चार लोगों के समूह द्वारा होटल के बिल का भुगतान नहीं करना है। जब होटल के कर्मचारियों ने उन्हें पीट दिया तब वे चले गए और बड़ी संख्या में लोगों को लेकर आए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महाराष्ट्र, धुलिया, धुले, पुलिसकर्मी गिरफ्तार, Maharastra, Policemen Arrested, Dhulia Riots Case
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com