 
                                            यह फोटो अणे के 65वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह के दौरान खींचा गया।
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                मुंबई: 
                                        महाराष्ट्र के पूर्व एडवोकेट जनरल श्रीहरि अणे फिर विवादों में हैं। हाल ही में सामने आए एक फोटो में उन्हें महाराष्ट्र के नक्शे वाले केक को चार हिस्सों में काटते हुए दिखाया  गया है। गौरतलब है कि मराठवाड़ा को अलग राज्य बनाने संबंधी अपने बयान के बाद अणे ने हाल ही में एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफा दिया है।
यह फोटो अणे के 65वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह के दौरान विदर्भ के भंडारा में मंगलवार रात को खींचा गया था। मशहूर वकील अणे पृथक विदर्भ की मांग के प्रबल समर्थक हैं। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, 'अणे इस बर्थडे को लंबे समय तक याद रखेंगे।'
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण बिखे पाटिल ने कहा कि अणे जैसे लोगों ने 'इससे बेहतर किसी चीज की उम्मीद नहीं' की जा सकती। गौरतलब है कि अणे को महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है, महाराष्ट्र के विभाजन संबंधी बयान लेकर छिड़े विवाद के बाद अणे ने राज्य के एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा दे दिया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
                                                                        
                                    
                                यह फोटो अणे के 65वें जन्मदिन पर आयोजित समारोह के दौरान विदर्भ के भंडारा में मंगलवार रात को खींचा गया था। मशहूर वकील अणे पृथक विदर्भ की मांग के प्रबल समर्थक हैं। इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया जताते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे ने कहा, 'अणे इस बर्थडे को लंबे समय तक याद रखेंगे।'
कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता राधाकृष्ण बिखे पाटिल ने कहा कि अणे जैसे लोगों ने 'इससे बेहतर किसी चीज की उम्मीद नहीं' की जा सकती। गौरतलब है कि अणे को महाराष्ट्र के मौजूदा सीएम देवेंद्र फडणवीस का करीबी माना जाता है, महाराष्ट्र के विभाजन संबंधी बयान लेकर छिड़े विवाद के बाद अणे ने राज्य के एडवोकेट जनरल पद से इस्तीफा दे दिया था।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
                                        महाराष्ट्र, पूर्व एडवोकेट जनरल, श्रीहरि अणे, फोटो ऐप, केक, महाराष्ट्र का नक्शा, Maharashtra, Former Advocate General, Srihari Aney, Controversy, Birthday Cake, Map Of The State, विवाद
                            
                        