महाराष्ट्र (Maharashtra) के लोकनिर्माण विभाग मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण (Minister Ashok Chavan) के नांदेड़ (Nanded) शहर स्थित आवास के बाहर पुलिस चौकी पर 34 वर्षीय एक महिला ने बुधवार सुबह पत्थर फेंके. यह जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी. पुलिस के मुताबिक, महिला मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण से मिलना चाहती थी. पुलिसकर्मियों ने महिला को बताया कि अशोक चव्हाण फिलहाल घर पर नहीं हैं, जब उसे उनके घर पर नहीं होने का पता चला तो महिला ने पत्थर फेंकने शुरू कर दिए.
शिवाजीनगर थाने के निरीक्षक अनंत नारुते ने बताया कि महिला पूर्व मुख्यमंत्री के घर पहुंची और द्वार पर मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि वह उनसे मिलना चाहती है.
अधिकारी ने कहा, ‘‘ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे बताया कि मंत्री घर पर नहीं हैं. इसके बाद महिला ने उन पर पत्थर फेंके, जिसके बाद वह वहां से चली गई.''
उन्होंने बताया कि महिला के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 336 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने कहा कि बाद में महिला का पता लगाया गया और उससे पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं