
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की करारी हार के बाद शिवसेना ने अब महाराष्ट्र के लोगों को दिल्लीवासियों से सीख लेने की नसीहत दी है।
शिवसेना ने बुधवार को पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में लिखा, दिल्ली ने 'पांच साल केजरीवाल' को अपनाया। महाराष्ट्र के लोगों को इससे सीख लेनी चाहिए। उन्हें सोचना चाहिए और उस दिशा में आगे बढ़ना चाहिए।
चुनाव नतीजों को प्रधानमंत्री मोदी की हार करार देते हुए इसमें लिखा गया है कि मोदी की 'लहर' तीन महीने पहले महाराष्ट्र में रुक गई थी, लेकिन अब 'सुनामी' दिल्ली पहुंच गई है। दिल्ली विधानसभा के चुनावा परिणामों से साबित हो गया है कि 'लहर' की तुलना में 'सुनामी' अधिक शक्तिशाली है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के मंगलवार को आए नतीजों में भाजपा को 70 में से केवल तीन सीटें मिली हैं, जबकि 67 सीटें आम आदमी पार्टी (आप) ने जीती हैं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं