महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंचा, अब तक 6500 से ज्यादा की मौत

Maharashtra Coronavirus News: देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 1,39,010 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए.

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंचा, अब तक 6500 से ज्यादा की मौत

Maharashtra Coronavirus News: महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के करीब पहुंचा

नई दिल्ली:

Maharashtra Coronavirus Updates: देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना से 4 लाख 40 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं, वहीं 14 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. इस बीच देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आंकड़ा 1,39,010 तक पहुंच गया है. महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 3,214 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण 248 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 6,531 तक पहुंच गई.

अधिकारी ने कहा कि मौत के सामने आए मामलों में से 75 मौत पिछले 48 घंटे में हुई, जबकि बाकी 173 मौत कुछ दिन पहले हुई, लेकिन पहले इन्हें कोविड-19 के कारण हुई मौत के तहत दर्ज नहीं किया गया था. उधर, मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 68,481 पहुंच गया है. मुंबई में मंगलवार को 42 लोगों की जान भी गई और मौत का आंकड़ा 3,842 पहुंच गया है.  

वहीं, देश में मंगलवार को कोविड-19 के 14,933 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ संक्रमितों की तादाद  4,40,000 के पार पहुंच गई है. देश में अब तक कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 4,40,215 हो गई है. अब तक 2,48,190 लोग इस वायरस से उबर चुके हैं. वहीं, देश में अब तक 14,011 लोगों की मौत हो गई है. अगर बस पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में 14,933 नए मामले सामने आए हैं, वहीं इन 24 घंटों में 312 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में कोरोना का रिकवरी रेट 56.37% चल रहा है. 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: मुंबई में 70 कोरोना संक्रमित लापता