विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2021

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3081 नए मामले सामने आए

Maharashtra Coronavirus Cases: महामारी से 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,438 हो गई

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 3081 नए मामले सामने आए
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Update: महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,081 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,90,759 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में यह जानकारी दी. इसने कहा कि महामारी से 50 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 50,438 हो गई है.

विभाग ने बताया कि रविवार को कुल 2,342 और लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,86,469 हो गई है. महाराष्ट्र में अभी 52,653 मरीजों का इलाज चल रहा है.

मुंबई शहर में आज कोरोना वायरस संक्रमण के 531 मामले सामने आए जिससे यहां इस महामारी के मामलों की संख्या 3,02,757 हो गई है. इसके साथ ही मुंबई में सात और लोगों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या 11,244 हो गई है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com