महाराष्ट्र में और 37,223 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए

गत 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से राज्य में अब तक 5,73,666 लोगों को टीके लगाए जा चुके

महाराष्ट्र में और 37,223 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए

प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई:

Maharashtra Coronavirus Vaccination: महाराष्ट्र में बुधवार को 37,223 और लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, जिनमें 20,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. गत 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से, राज्य में अब तक 5,73,666 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है.

अधिकारी ने बताया कि 37,223 लोगों को बुधवार को टीके लगाए गए, जिनमें से 20,004 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं.
उन्होंने बताया कि पहली खुराक के बाद, चार सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com