प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई:
Maharashtra Coronavirus Vaccination: महाराष्ट्र में बुधवार को 37,223 और लोगों को कोविड-19 के टीके लगाए गए, जिनमें 20,000 से अधिक स्वास्थ्य कर्मचारी शामिल हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. गत 16 जनवरी को कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से, राज्य में अब तक 5,73,666 लाभार्थियों को टीका लगाया जा चुका है.
अधिकारी ने बताया कि 37,223 लोगों को बुधवार को टीके लगाए गए, जिनमें से 20,004 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं.
उन्होंने बताया कि पहली खुराक के बाद, चार सप्ताह के अंतराल के बाद दूसरी खुराक दी जाएगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं