
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12,608 नए मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5,72,734 हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने कहा कि कोविड-19 से 364 और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 19,427 हो गई. विभाग की ओर से जारी वक्तव्य के अनुसार, शुक्रवार को 10,484 मरीज ठीक हो गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वर्तमान में राज्य में 1,51,555 मरीज उपचाराधीन हैं. विभाग ने कहा कि अब तक महाराष्ट्र में कोविड-19 के 4,01,442 मरीज ठीक हो चुके हैं और 30,45,085 लोगों की जांच की जा चुकी है.
मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में शुक्रवार को कोविड-19 के 3,025 नए मरीज सामने आए. क्षेत्र में 118 मरीजों की जान चल गई जिनमें मुंबई में 47 मरीजों की मौत शामिल है. क्षेत्र में अब तक कुल 2,81,994 मामले सामने आए हैं जिनमें से 11,319 मरीजों की मौत हो चुकी है. नासिक शहर में संक्रमण के 688, अहमदनगर शहर में 210, पुणे शहर में 1,192, पिंपरी चिंचवाड़ में 906, कोल्हापुर में 313, सांगली में 206, औरंगाबाद में 247 और नागपुर में 615 नए मामले सामने आए.
एक समय पर कोरोना हॉटस्पॉट था मुंबई का धारावी, इस तरह पाया वायरस पर काबू
विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को संक्रमण से अपनी जान गंवाने वाले 364 लोगों में से 244 मरीजों की जान पिछले 48 घंटों में गई जबकि 46 मरीजों की मौत पिछले सप्ताह हुई थी और 41 मरीजों की मौत उससे भी पहले हुई थी. राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 70.09 प्रतिशत और संक्रमण से होने वाली मृत्यु दर 3.39 प्रतिशत है.
VIDEO: पुणे में तेजी से फैल रहा संक्रमण
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं