विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

फडणवीस का शिवसेना पर पलटवार, बोले - हमें राष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाएं

फडणवीस का शिवसेना पर पलटवार, बोले - हमें राष्ट्रवाद का पाठ न पढ़ाएं
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (फाइल फोटो)
ठाणे: शिवसेना पर परोक्ष रूप से कटाक्ष करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को राष्ट्रवाद पर पाठ पढ़ाए जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मूल्यों के साथ बड़े हुए हैं।

कल्याण में निगम चुनाव के लिए सभाओं को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा, 'हम आरएसएस की पाठशाला से हैं.. हमें राष्ट्रवाद का पाठ मत पढ़ाइए।'

मुख्यमंत्री ने शिवसेना का नाम लिए बगैर कहा, 'आप हमें वफादारी सिखा रहे हो। हमें राष्ट्रवाद का पाठ पढ़ाने की जरूरत नहीं है। हमारा जन्म ही राष्ट्रवाद से हुआ है। कुछ बैठकों को बाधित करने से कोई राष्ट्रवादी नहीं हो जाता।' इस बार बीजेपी और शिवसेना नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिवसेना, महाराष्ट्र, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, बीजेपी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, Maharashtra, CM Fadnavis, Shiv Sena, BJP, RSS