विज्ञापन
5 years ago

बीजेपी उम्मीदवार किशन कठोरे के महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष पद से नाम वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं. कांग्रेस ने शनिवार को शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नाना पटोले के नाम की घोषणा की थी. वहीं भाजपा ने किशन कठोरे का नाम आगे किया था. रविवार को सुबह 10 बजे नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने से पहले ही कठोरे ने नाम वापस ले लिया. 

बीजेपी के पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस से सकोली के विधायक नाना पटोले ने  था कि उन्हें निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, '' उन्हें (बीजेपी) लोकतंत्र में अपने एक उम्मीदवार को मैदान में उतारने का अधिकार है. लेकिन महाराष्ट्र में यह परंपरा रही है कि अध्यक्ष को निर्विरोध चुना जाता है. हमें उम्मीद है कि यह परंपरा जारी रहेगी." 

महाराष्ट्र विधानसभा Live Updates

उद्धव ठाकरे ने कहा,  ''मैंने आपको (देवेंद्र फडणवीस को) 'विपक्ष का नेता' नहीं कहूंगा, लेकिन मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा. अगर आप हमारे लिए अच्छे रहे होते, तो ये सब (भाजपा-शिवसेना में फूट) नहीं होता. ''
 
उद्धव ठाकरे ने कहा '' मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सी चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा. मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा. पिछले 5 सालों में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है.''

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया. 

देवेंद्र फडणवीस ने कहा,  '' हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किशन कठोरे को नामित किया था लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया कि स्पीकर को निर्विरोध चुने जाने की परंपरा रही है इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया''

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com