Live Updates: मैं हमेशा देवेंद्र फडणवीस का दोस्त रहूंगा - उद्धव ठाकरे

रविवार को सुबह 10 बजे नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने से पहले ही कठोरे ने नाम वापस ले लिया. 

Live Updates: मैं हमेशा देवेंद्र फडणवीस का दोस्त रहूंगा - उद्धव ठाकरे

बीजेपी उम्मीदवार किशन कठोरे के महाराष्ट्र में विधानसभा अध्यक्ष पद से नाम वापस लिए जाने के बाद कांग्रेस के नाना पटोले निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष बन गए हैं. कांग्रेस ने शनिवार को शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के उम्मीदवार के रूप में नाना पटोले के नाम की घोषणा की थी. वहीं भाजपा ने किशन कठोरे का नाम आगे किया था. रविवार को सुबह 10 बजे नामांकन वापस लेने की समयसीमा समाप्त होने से पहले ही कठोरे ने नाम वापस ले लिया. 

बीजेपी के पूर्व सांसद और वर्तमान में कांग्रेस से सकोली के विधायक नाना पटोले ने  था कि उन्हें निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है. उन्होंने कहा, '' उन्हें (बीजेपी) लोकतंत्र में अपने एक उम्मीदवार को मैदान में उतारने का अधिकार है. लेकिन महाराष्ट्र में यह परंपरा रही है कि अध्यक्ष को निर्विरोध चुना जाता है. हमें उम्मीद है कि यह परंपरा जारी रहेगी." 

महाराष्ट्र विधानसभा Live Updates

Dec 01, 2019 14:27 (IST)
उद्धव ठाकरे ने कहा,  ''मैंने आपको (देवेंद्र फडणवीस को) 'विपक्ष का नेता' नहीं कहूंगा, लेकिन मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा. अगर आप हमारे लिए अच्छे रहे होते, तो ये सब (भाजपा-शिवसेना में फूट) नहीं होता. ''
 
Dec 01, 2019 14:24 (IST)
उद्धव ठाकरे ने कहा '' मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सी चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा. मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा. पिछले 5 सालों में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है.''

Dec 01, 2019 14:23 (IST)
Dec 01, 2019 13:26 (IST)
महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया. 

Dec 01, 2019 12:08 (IST)
देवेंद्र फडणवीस ने कहा,  '' हमने विधानसभा स्पीकर के पद के लिए किशन कठोरे को नामित किया था लेकिन सर्वदलीय बैठक में अन्य दलों ने हमसे अनुरोध किया कि स्पीकर को निर्विरोध चुने जाने की परंपरा रही है इसलिए हमने अनुरोध स्वीकार कर लिया और अपने उम्मीदवार का नाम वापस ले लिया''