विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2020

87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर कर रहे नेक काम, कोरोना के बीच साइकिल से लोगों के घर जाकर कर रहे इलाज

महाराष्ट्र के एक बुजुर्ग डॉक्टर गरीबों की मदद के लिए बहुत नेक काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रहने वाले बुजुर्ग डॉक्टर की उम्र 87 साल है और ये होम्योपैथिक डॉक्टर हैं. ये लोगों के घर जाकर उनका इलाज कर रहे हैं.

87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर कर रहे नेक काम, कोरोना के बीच साइकिल से लोगों के घर जाकर कर रहे इलाज
87 साल के बुजुर्ग डॉक्टर कर रहे नेक काम, कोरोना के बीच साइकिल से लोगों के घर जाकर कर रहे इलाज
महाराष्ट्र:

कोरोना वायरस महामारी (Corona pandemic) ने लोगों के मन में एक खौफ पैदा कर दिया है. हालांकि अब धीर-धीरे हालात सुधर रहे हैं, लेकिन अब भी लोग अपने घरों से तभी बाहर निकलते हैं जब कोई जरूरी काम हो. कोरोना वायरस (महामारी के संक्रमण से बचने के लिए बहुत से डॉक्टर्स तो अब भी मरीजों को देखने में हिचकिचा रहे हैं. ऐसे में महाराष्ट्र Maharashtra) के एक बुजुर्ग डॉक्टर गरीबों की मदद के लिए बहुत नेक काम कर रहे हैं. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के रहने वाले बुजुर्ग डॉक्टर की उम्र 87 साल है और ये होम्योपैथिक डॉक्टर (Homoeopathic doctor) हैं. जबसे कोरोना वायरस महामारी शुरु हुई तबसे लेकर अबतक ये लोगों के घर जाकर उनका इलाज कर रहे हैं.

इससे भी बड़ी बात ये है कि 87 साल की उम्र में भी ये डॉक्टर हर रोज नंगे पैर 10 किलोमीटर साइकिल चलाकर गांव जाते हैं और आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों के घरों में जाकर उनका इलाज करते हैं. बता दें कि पिछले 60 सालों से वे हर रोज इसी तरह साइकिल से लोगों के घर जाकर उनका इलाज कर रहे हैं. होम्योपैथिक डॉक्टर रामचंद्र दानेकर (Dr Ramchandra Danekar) का कहना है, कि मैं लगभग हर रोज़ गांव का दौरा कर रहा हूं. कोविड 19 के डर से डॉक्टर गरीब मरीजों का इलाज करने से डरते हैं, लेकिन मुझे इससे कोई डर नहीं है. आजकल के युवा डॉक्टर केवल पैसे कमाना चाहते हैं, लेकिन गरीबों की सेवा नहीं करना चाहते हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 8,142 नए मामले, 180 लोगों की मौत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com