विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2016

महाराष्ट्र : 500-1000 नोटबंदी के बाद से जारी है नोटों की बरामदगी

महाराष्ट्र : 500-1000 नोटबंदी के बाद से जारी है नोटों की बरामदगी
पकड़े गए नोटों के साथ पुलिस अधिकारी
मुंबई: 500-1000 रुपये की नोटबंदी के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों से काला-धन बरामदगी की खबरें आ रही हैं. शनिवार को महाराष्ट्र के मलकापुर में मध्य-प्रदेश सीमा पर 4 करोड़ रुपये पकड़े गए तो अकोला ज़िले में रेलवे स्टेशन के करीब एक शख्स से 9 लाख रुपये मिले, सांगली में भी 7 लाख रुपये नकद की बरामदगी हुई.

शनिवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान अकोला में रेलवे स्टेशन जा रहे एक शख्स पर रामदासपेठ पुलिस को शक हुआ, उसे रोककर तलाशी ली गई जहां उसके पास से 500-1000 रुपये के 9 लाख रुपये बरामद किए गए. आरोपी अब्दुल वाशिद अब्दुल आदीक सवालों के जवाब नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर 9 लाख रुपये जब्त कर लिए.

सांगली जिले के विटा गांव में भी पुलिस ने 7 लाख रुपये की नगद रकम जब्त की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. विटा गांव में नाकाबंदी के दौरान एक हुंडई कार में ये रकम मिली थी. ज़िले में नगर निगम चुनाव के कारण पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की है. इस दौरान एसटी स्टैंड के सामने नाकाबंदी करते वक़्त हुंडई कार से नगद के साथ इरफान तंबोली, त्रिंबक तांदले, मुबारक मुलाणी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने कहा, यह रकम कंट्रक्शन की है. मगर किसके रुपये हैं, ये नहीं बता पाए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नोटबंदी, कालाधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, महाराष्ट्र, मलकापुर, अकोला, सांगली, Currency Ban, Black Money, Prime Minister Narendra Modi, Maharashtra, Malkapur, Akola, Sangli