रतलाम:
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में बस और ट्रक की टक्कर में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 घायल हो गए।
पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह सीकर (राजस्थान) से नासिक (महाराष्ट्र) जा रही यात्री बस रतलाम (मध्य प्रदेश) में रिंगनौद थाना क्षेत्र में मनेखेड़ा टोल टैक्स बैरियर के पास एक ट्रक को ओवर टेक करते समय विपरीत दिशा से आ रहे दूसरे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में बस में सवार सात यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, 40 यात्री इस हादसे में घायल हुए हैं, जिन्हें जावर और रतलात के चिकित्सालयों में उपचार के लिए भेजा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं