विज्ञापन
This Article is From Mar 08, 2020

मध्यप्रदेश बीजेपी विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगी सुरक्षा, पत्र लिख बताई यह वजह...

बीजेपी विधायकों ने उनकी सुरक्षा में लगे पुराने पीएसओ को हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के इस कदम से अपनी जान को खतरा बताया है.

मध्यप्रदेश बीजेपी विधायकों ने गृह मंत्री अमित शाह से मांगी सुरक्षा, पत्र लिख बताई यह वजह...
मध्यप्रदेश के बीजेपी विधायकों ने केंद्रीय गृहमंत्री को पत्र लिख अपने लिए सुरक्षा मांगी है.
भोपाल:

मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की सुरक्षा वापस लिये जाने के बाद पार्टी के एक पदाधिकारी ने शनिवार को इन विधायकों के लिये गृह मंत्री अमित शाह से केंद्रीय सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है. इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी के दो विधायकों संजय पाठक और विश्वास सारंग ने प्रदेश सरकार द्वारा अपने निजी सुरक्षा अधिकारी :पीएसओ: को हटाये जाने के बाद अपनी जान को खतरा बताया था. प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष एवं भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है और उनसे बीजेपी के विधायकों के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग है.

मध्यप्रदेश का सियासी ड्रामा : निर्दलीय एमएलए शेरा भैया भोपाल लौटे, कहा- शेर का अपहरण...!

शर्मा ने कहा, ‘‘प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह से मतभेद रखने वाले कांग्रेस के विधायकों सहित भाजपा, बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के जीवन को यहां खतरा है. प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को रातों रात हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने सरकार की बात मानने से इंकार कर दिया है. इसका मतलब है कि कांग्रेस सरकार पुलिस बल का दुरुपयोग करना चाहती है.'' 

बीजेपी विधायक ने कहा कि हमें मध्यप्रदेश की पुलिस पर भरोसा है लेकिन उसे प्रदेश सरकार की दबाव में काम करना पड़ रहा है. इसलिए ऐसी स्थिति में हम केन्द्रीय सुरक्षा प्रदान करने के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध करते हैं.''

कमलनाथ का जनता के नाम पत्र : बीजेपी को जमकर लताड़ा, सत्ता की भूख का प्रदर्शन इस तरह न करें कि...

विधायकों के पीएसओ बदलने की प्रक्रिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश के मंत्री पीसी शर्मा ने शनिवार को कहा कि पुलिस की यह सामान्य नियमित प्रक्रिया है. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘यह एक नियमित प्रक्रिया है. लेकन उन्हें डर क्यों लग रहा है. लगता है कि बीजेपी शासनकाल में शुरू हुए उनके अवैध काम अब भी चल रहे हैं.''

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी विधायक पाठक और सारंग ने पिछले 10-20 सालों से उनकी सुरक्षा में लगे पुराने पीएसओ को हटाये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए सरकार के इस कदम से अपनी जान को खतरा बताया था. 

Video: मध्यप्रदेश में कांग्रेस को झटका, विधायक हरदीप सिंह डंग ने दिया इस्तीफा

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: