लावारिस मवेशियों के फसल को नुकसान पहुंचाने से नाराज होकर मध्य प्रदेश के भिंड जिले के एक कस्बे के निवासियों एवं किसानों ने अकोड़ा नगर परिषद के परिसर में सैकड़ों गायों को बंद कर दिया है. अकोड़ा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) रामभान सिंह भदौरिया ने मंगलवार को बताया कि अकोड़ा कस्बे के निवासियों और किसानों ने सोमवार को अकोड़ा नगर परिषद के परिसर में करीब 700 से 800 गायों को खदेड़ दिया और गेट लगाकर उन्हें बंद कर दिया.
उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का दावा है कि ये मवेशी उनकी फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और आरोप लगाया कि उन्हें गोशालाओं में नहीं भेजा जा रहा है. भदौरिया ने बताया कि ये गायें अभी भी परिसर में ही हैं और उनके चारे का बंदोबस्त किया गया है.
उन्होंने कहा कि बुधवार को भिंड के जिलाधिकारी को इसके बारे में बताया जाएगा, जिससे समस्या का निराकरण जल्द से जल्द हो सके।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं