अपनी शादी से कुछ ही समय पहले दुल्हन वाला मेक-अप करवाने ब्यूटी पार्लर गई लड़की के चेहरे पर एक युवक ने तेजाब फेंक दिया।
पुलिस ने कहा कि बरनाला की रहने वाली इस 22-वर्षीय लड़की को तत्काल डीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। लुधियाना के पुलिस आयुक्त एनएस ढिल्लो ने कहा कि 25-वर्षीय आरोपी युवक ब्यूटी पार्लर के बाहर खड़े किए गए वाहन पर सवार होकर भाग निकला।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि लड़की के परिवार से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार लड़के का परिवार भी बरनाला में ही रहता है। ढिल्लों ने कहा कि यह लड़का उस लड़की को फोन करके धमकी देता था कि या तो वह उससे शादी कर ले या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि लड़के को पकड़ने के लिए पुलिस दल बरनाला रवाना कर दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं