कानपुर-भिवानी कालिंदी एक्सप्रेस में कानपुर के पास बुधवार को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बराजपुर स्टेशन के पास रेलगाड़ी के सामान्य डिब्बे के टॉयलेट में उस समय विस्फोट हुआ जब शाम 7 बजकर 10 मिनट पर ट्रेन वहां खड़ी थी. स्टेशन कानपुर से करीब 30 किलोमीटर दूर है.
Railway Ministry: Anti Terrorist Squad (ATS) is present at the site and after they give clearance, will the train be despatched. Rail traffic is being dealt through other 2 railway lines available; There were no injuries or casualties in the incident. https://t.co/Oo7q8ETDvS
— ANI (@ANI) February 20, 2019
कानपुर ट्रेन हादसा : 'ट्रैक को उड़ाने के लिए ISI के कहने पर 10L का प्रेशर कूकर इस्तेमाल हुआ'
अधिकारियों ने बताया कि प्रथमदृष्ट्या प्रतीत होता है कि विस्फोटकों के कारण धमाका हुआ. उन्होंने कहा कि किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. रेल मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) साइट पर मौजूद है और उसके क्लीयरेंस के बाद ही ट्रेन रवाना होगी.
(इनपुट: भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं