विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

लीजिए ऐसे दिन आ गए : खाने के लिए किया गया किसान का अपहरण

लीजिए ऐसे दिन आ गए : खाने के लिए किया गया किसान का अपहरण
प्रतीकात्मक चित्र
औरंगाबाद: दिल दहला देने वाली एक घटना के तहत जिले के घटंबरी में तीन व्यक्तियों ने भोजन के लिए एक किसान का कथित रूप से अपहरण कर लिया। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में सूखे के कारण तीनों कथित रूप से भूखे थे।

सहायक पुलिस निरीक्षक शंकर शिंदे ने बताया कि आरोपियों ने रविवार को किसान सुदाम सुराडकर को अगवा कर लिया, उसका टिफिन बॉक्स छीन लिया और खाना खा लिया। उन्होंने फिर सुराडकर के रिश्तेदारों को फोन किया और उन्हें और खाना भेजने को कहा।

शिंदे के अनुसार अपहर्ताओं ने रिश्तेदारों को चेतावनी दी कि यदि उन्होंने उनकी बात नहीं मानी तो वे सुराडकर को नहीं छोड़ेंगे। सुराडकर के रिश्तेदारों ने जब उन्हें खाना दे दिया तब उन्होंने किसान को छोड़ दिया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि टिफिन बॉक्स में तीन लोगों के लिए खाना अपर्याप्त था, अतएव बदमाशों ने यह अपराध किया। पुलिस अधीक्षक नवीनचंद्र रेड्डी ने कहा कि इस सिलसिले में तलाशी अभियान शुरू किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
औरंगाबाद, मराठवाडा, महाराष्ट्र, सुदाम सुराडकर, Aurangabad, Marathwada, Maharashtra, Sudam Suradkar