विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2012

ओडिशा में 'अग्नि-4' मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर: ओडिशा के एक रक्षा ठिकाने से बुधवार को परमाणु क्षमता से सम्पन्न अग्नि-4 मिसाइल का परीक्षण किया गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 4,000 किलोमीटर की दूरी तक सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का यहां से 112 किलोमीटर दूर भद्रक जिले के धामरा के नजदीक व्हीलर द्वीप में परीक्षण किया गया।

यह 'अग्नि-4' का तीसरा परीक्षण है। यह दो चरणों वाली ठोस ईंधन चालित मिसाइल है। यह अपनी कम्पोजिट रॉकेट मोटर केसिंग्स के चलते 'अग्नि-3' की तुलना में हल्की है।

यह मिसाइल 1,000 किलोग्राम तक का मुखास्त्र वहन कर सकती है। इसमें एक हीट शील्ड या ऊष्मा रोधी ढाल लगाई गई है, जो 3,000 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा का तापमान सह सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Agni-IV, Agni-4, अग्नि-4, Successfully Test Of Agni-IV Missile, अग्नि -4 मिसाइलका सफल परीक्षण