New Delhi:
प्रभावी लोकपाल की मांग को लेकर 10 दिनों से अनशन पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे से लोकसभा में सर्वसम्मति से अनशन समाप्त करने की अपील करते हुए इस दिशा में प्रभावी कदम उठाने की बात कही गई। भ्रष्टाचार पर बुधवार को हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि अन्ना का जीवन बहुमूल्य है और वह उनसे अनशन समाप्त करने की अपील करते हैं। विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने भी अन्ना से अनशन समाप्त करने की अपील की। इसके बाद सदन की अध्यक्ष मीरा कुमार ने एक प्रस्ताव पढ़ा और कहा कि अन्ना ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को उठाया है उस दिशा में काफी गहन-विचार विमर्श किया है और हम उनसे अनशन समाप्त करने की अपील करते हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
लोकसभा, अन्ना, अनशन, समाप्त