विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2014

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस सांसदों के साथ सोमवार को रणनीति पर चर्चा करेंगी सोनिया

लोकसभा चुनाव : कांग्रेस सांसदों के साथ सोमवार को रणनीति पर चर्चा करेंगी सोनिया
सोनिया गांधी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को पार्टी सांसदों से बातचीत करेंगी, क्योंकि 10 साल तक सत्ता में रहने के बाद उन्हें एक मुश्किल लोकसभा चुनाव का सामना करना है। लोकसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा अगले सप्ताह होने की उम्मीद है।

कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया सोमवार को सांसदों के लिए एक रात्रिभोज का भी आयोजन करेंगी। इस बैठक में कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के पदाधिकारियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।

हाल में संपन्न संसद के शीतकालीन सत्र एवं 15वीं लोकसभा के आखिरी सत्र के दौरान सोनिया पार्टी सांसदों से बातचीत नहीं कर पाई थीं, क्योंकि संसदीय दल का कोई भी समापन रात्रिभोज बैठक नहीं हुई। ऐसा संभवत: इस कारण से हुआ, क्योंकि पार्टी नेतृत्व तेलंगाना मुद्दे में फंसा हुआ था।

सोनिया आमतौर पर चुनाव से पहले पार्टी सांसदों को रात्रिभोज के लिए आमंत्रित करती हैं। हाल ही में सोनिया ने पार्टी मुखपत्र 'कांग्रेस संदेश' में अपने स्तंभ के जरिये पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करना भी बंद कर दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनिया गांधी, कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2014, कांग्रेस संसदीय दल, Sonia Gandhi, Lok Sabha Elections 2014, Congress