
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन करने का आदेश दिया है. राज्य सरकार भी इस लॉकडाउन को पूरी सख्ती के साथ लागू करने में जुटी है. राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन को कारगर बनाने के लिए गली - मोहल्ले में भी पुलिस तैनात की गई है. सिर्फ इतना ही नहीं बेवजह घर से बाहर आए लोगों के ऊपर भी पुलिस सख्ती के साथ कार्रवाई भी कर रही है. वहीं लॉकडाउन होने के बाद से हर रोज तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. कहीं पर लोग पुलिसवालों को मार रहे हैं तो कहीं पर पुलिसवालें लोगों पर डंडा बरसाते नजर आ रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच एक अनोखा वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों को पुलिस मार नहीं रही है बल्कि सजा के तौर पर इन लड़कों को 'मुर्गा' या 'मेंढ़क' बना रही है. ANI ने राजस्थान के प्रतापगढ़ का एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे पुलिस बिना काम के बाहर निकले लोग को खास अंदाज में सजा दे रही है. इस वीडियो में दो जगह की फुटेज है. एक जगह पुलिस ने दो लड़कों को 'मेढ़क' बना दिया है, तो दूसरे फुटेज में 'मुर्गा' बना दिया है.
#WATCH Rajasthan Police punish youngsters for allegedly violating #CoronavirusLockdown in Pratapgarh. pic.twitter.com/OuLnLNcNF7
— ANI (@ANI) March 26, 2020
गौरतलब है कि भारत में गुरुवार को कोरोना वायरस के मामले 649 हो गए और अब तक इस वायरस से 13 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश में एक-एक शख्स की मौत हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं