विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2020

3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ने की संभावना नहीं : सूत्र, GoM बैठक में लॉकडाउन के बाद की योजना पर चर्चा की उम्मीद

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) खतरे के बीच मंगलवार शाम 4 बजे साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक होगी.

3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ने की संभावना नहीं : सूत्र, GoM बैठक में लॉकडाउन के बाद की योजना पर चर्चा की उम्मीद
मंत्री समूह की बैठक में ल़ॉकडाउन के बाद की योजना पर चर्चा की उम्मीद (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

कोरोनावायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) खतरे के बीच मंगलवार शाम 4 बजे साउथ ब्लॉक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह की बैठक होगी. बैठक में 3 मई के बाद राहत और रियायत देने पर चर्चा होगी. सूत्रों के हवाले से जानकारी के मुताबिक, कई तरह की ढील पर चर्चा मुमकिन है. सूत्रों के मुताबिक, 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ने जैसी बात की संभावना नहीं है. लॉकडाउन के बाद शर्तों के साथ छूट मिलेगी, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाना होगा. ट्रेन, प्लेन से आवागमन की फिलहाल छूट मिलने की उम्मीद नहीं है. 

सूत्रों ने बताया कि लॉकडाउन के बाद मिलने वाली रियायत हर जगह नहीं होगी सिर्फ ग्रीन ज़ोन में ही रियायत मुमकिन है. Containment ज़ोन के हिसाब से रेड जोन को परिभाषित किया जाएगा. थोड़े-थोड़े अंतराल में ज़ोन का आकलन होगा. रेल और हवाई सेवा का फिलहाल चालू होना मुश्किल है. शहर के भीतर ही आवागमन की सिर्फ मंजूरी मिल सकती है. 

सूत्रों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) और मास्क (Mask) जीवन और दिनचर्या में शामिल रहेगा. लंबे वक्त तक Social Distancing और Mask को रखा जाएगा अनिवार्य. घर से निकलने की छूट मिल सकती है लेकिन मास्क पहनना होगा. दूरी का ख्याल रखना होगा. दफ्तरों में काम करने की इजाज़त भी मिल सकती है. एक साथ भीड़ के इकट्ठा होने पर पाबंदी जारी रहेगी. 

इसके अलावा, शादी, धार्मिक स्थान जैसी जगहों को लेकर भी फिलहाल राहत मिलने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है. मुम्बई, दिल्ली, नोएडा, इंदौर जैसे इलाकों को लेकर खासी नज़र रखी जा सकती है. इन जगहों पर कोरोना संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा है. 15 मई के बाद ही देश में कोरोना की स्थिति का बेहतर ढंग से आकलन हो पायेगा.

वीडियो: कोटा से छात्रों को लाने के मुद्दे पर हेमंत सोरेन ने PM मोदी से बात कर कहा, 'एक देश में दो नियम कैसे'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com