विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2020

Lockdown: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए ट्रेनें चलाई जाएं

भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र से 30 हज़ार करोड़ रुपये मांगे हैं, सारे कामकाज बंद होने से राज्य की आमदनी बंद हो गई है

Lockdown: छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा, प्रवासी मजदूरों की वापसी के लिए ट्रेनें चलाई जाएं
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल.
नई दिल्ली:

Lockdown: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज NDTV से  बातचीत में कहा कि अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मज़दूरों की उनके गृह राज्य में वापसी के लिए ट्रेनें चलाई जानी चाहिए. मजदूरों की बस से वापसी संभव नहीं होगी क्योंकि लंबे रास्ते हैं. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सोमवार को होने वाली मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस में वे यह मांग करेंगे.

सवाल- पीएम मोदी के साथ मीटिंग में आप क्या आर्थिक मांग करेंगे? पर भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र से 30 हज़ार करोड़ रुपये मांगे हैं. केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ को दस हजार करोड़ रुपये तुरंत दे. सारे कामकाज बंद होने से राज्य की आमदनी बंद हो गई है. बिना केंद्र की सहायता के इस हालत से निपटना संभव नहीं है.

बात सिर्फ़ वापसी की ही नहीं है. वापसी के बाद उनको काम भी देना होगा. तादाद लाखों की होगी. इसके लिए आपके पास क्या प्लानिंग है? इस सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा कि दिहाड़ी मज़दूरों को लौटने पर मनरेगा में काम मिल जाएगा. लेकिन फ़ैक्ट्री आदि में काम करने वाले स्किल्ड लेबर के लिए समस्या होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com