विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2013

आडवाणी ने की आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात

आडवाणी ने की आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात
नागपुर: भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली से यहां पहुंचे और सीधा आरएसएस मुख्यालय गए जहां उन्होंने संघ के नेताओं से मुलाकात की।

आडवाणी का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हिस्सा लेने के एक दिन बाद उन्होंने आरएसएस नेतृत्व से मुलाकात की ।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैयाजी जोशी के साथ आडवाणी ने बैठक की। भाजपा के शीर्ष नेताओं का आरएसएस के नेताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने भागवत और भैयाजी जोशी से मुलाकात की थी जबकि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह संघ नेताओं से शनिवार को मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आडवाणी दिल्ली से विमान से यहां पहुंचे ।

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी उनके साथ हैं और वह 11 जुलाई को लौटेंगे। सूत्रों ने कहा कि राजनाथ सिंह यहां शनिवार की सुबह पहुंचेंगे और फिर कोलकाता जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालकृष्ण आडवाणी, आरएसएस, नेताओं से मुलाकात, LK Advani, RSS Chief Mohan Bhagwat, Elections 2014
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com