यह ख़बर 05 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

आडवाणी ने की आरएसएस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात

खास बातें

  • भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली से यहां पहुंचे और सीधा आरएसएस मुख्यालय गए जहां उन्होंने संघ के नेताओं से मुलाकात की।
नागपुर:

भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली से यहां पहुंचे और सीधा आरएसएस मुख्यालय गए जहां उन्होंने संघ के नेताओं से मुलाकात की।

आडवाणी का दौरा इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ हिस्सा लेने के एक दिन बाद उन्होंने आरएसएस नेतृत्व से मुलाकात की ।

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव भैयाजी जोशी के साथ आडवाणी ने बैठक की। भाजपा के शीर्ष नेताओं का आरएसएस के नेताओं से मुलाकात का सिलसिला जारी है।

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी ने भागवत और भैयाजी जोशी से मुलाकात की थी जबकि भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह संघ नेताओं से शनिवार को मुलाकात करेंगे। पार्टी सूत्रों ने कहा कि आडवाणी दिल्ली से विमान से यहां पहुंचे ।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी भी उनके साथ हैं और वह 11 जुलाई को लौटेंगे। सूत्रों ने कहा कि राजनाथ सिंह यहां शनिवार की सुबह पहुंचेंगे और फिर कोलकाता जाएंगे।