
पीएम मोदी (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएम मोदी ने की सर छोटूराम की प्रतिमा का अनावरण
कहा- छोटू राम जी किसानों, मजदूरों, वंचितों की आवाज थे
कहा- छोटू राम जी किसानों, मजदूरों, वंचितों की आवाज थे
PM Shri @narendramodi unveils the statue of Deenbandhu Chhotu Ram at Sampla, Rohtak. #HaryanaWithModi pic.twitter.com/nFuN8XisYW
— BJP (@BJP4India) October 9, 2018
'जुमला बाबू' और 'सुशासन बाबू' की सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं: कांग्रेस
पीएम मोदी ने कहा कि आज सर छोटू राम जी की आत्मा जहां कही भी होगी यह देखकर खुश हो रही होगी कि आज ही के दिन सोनीपत में रेल कोच कारखाने का शिलान्यास भी हुआ है. करीब-करीब 500 करोड़ रुपये की लागत से इस कारखाने का निर्माण किया जाएगा. पीएम ने कहा कि इस रेल कोच फैक्ट्री में हर साल पैसेंजर ट्रेन के ढाई सौ डिब्बों की मरम्मत और उन्हें आधुनिक बनाने का काम किया जाएगा. इस कोच फैक्ट्री के बनने के बाद यात्री डिब्बों के रखरखाव के लिए डिब्बों को अब दूर की फैक्ट्रियों में भेजने की मजबूरी समाप्त हो जाएगी.
राजस्थान की रैली में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बोला हमला, कहा- चौकीदार ने अनिल अंबानी की मदद की
पीएम ने कहा कि ये कारखाना सिर्फ सोनीपत ही नहीं, बल्कि हरियाणा के औद्योगिक विकास को बढ़ाने में मदद करेगा. कोच की मरम्मत के लिए जो भी सामान की आवश्यकता होगी, उसकी पूर्ति से यहां के छोटे उद्यमियों को भी बड़ा लाभ होगा.
पीएम मोदी ने कहा कि छोटू राम जी की इसी दूर-दृष्टि को देखते हुए चक्रवर्ती राजगोपालाचारी जी ने कहा था कि 'चौधरी छोटू राम जी न सिर्फ ऊंचे लक्ष्य तय करना जानते हैं बल्कि उन लक्ष्यों को हासिल कैसे किया जाए इसका मार्ग भी उन्हें अच्छी तरह पता था. उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध की असली सोच चौधरी साहब की ही थी. इस बांध का पंजाब-हरियाणा-राजस्थान के लोगों को, किसानों को, जो लाभ आज भी मिल रहा है, वो हम सभी देख रहे हैं. सोचिए, कितना बड़ा विजन था उनका, कितनी दूरदृष्टि थी उनकी.
VIDEO: अजमेर में पीएम मोदी ने कहा, सारी जिम्मेदारियां निभाउंगा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं