विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2014

लगातार तीसरे दिन तेंदुए के खौफ में मेरठ, तलाश जारी

मेरठ:

लगातार तीसरे दिन पूरा मेरठ शहर तेंदुए के खौफ में जी रहा है, हालांकि आज स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं। वैसे, प्रशासन की ओर से सुरक्षा की नजर से हर स्कूल और कॉलेज के पास पुलिस की तैनाती की गई है। इसके अलावा शहर के बाजार भी आज खुल सकते हैं।

तेंदुए को सुबह आबु लेन बाजार के एक शॉपिंग कॉम्पलैक्स में देखा गया था। इसके बाद से ही तेंदुए की तलाश जारी है। इस दौरान बीती रात पुलिस का ऑपरेशन चला, लेकिल कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी। लोग रात को मशाल लेकर सड़कों पर दिखे। यह तेंदुआ अभी तक एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत आठ लोगों के घायल कर चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तेंदुए के आतंक, यूपी में तेंदुए का आतंक, तेंदुआ फरार, Leopard Loose, UP Leopard, Leopard
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com