विज्ञापन
This Article is From Jan 07, 2014

कांकेर के स्कूल में दो तेंदुए घुसे, हड़कंप

रायपुर:

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक स्थित एक स्कूल में मंगलवार सुबह दो तेंदुआ घुस गया। इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है। वन विभाग के कर्मियों ने स्कूल पहुंचकर तेंदुए को पकड़ने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद एक तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में कामयाबी मिली।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, जिले के नरहरपुर ब्लॉक के अभनपुर स्कूल में बच्चे जैसे ही स्कूल पहुंचे, उन्होंने दो तेंदुओं को स्कूल परिसर में टहलते देखा। बच्चे डरकर गांव की तरफ भाग गए। बच्चों की सूचना पर स्कूल का चपरासी पहुंचा तो एक तेंदुआ एक कमरे में घुस गया जबकि दूसरा पास के खलिहान की तरफ भाग निकला।

कांकेर से वन विभाग का अमला पिंजरा लेकर पहुंचा। कर्मियों ने घंटों मशक्कत के बाद स्कूल के कमरे में घुसे तेंदुए को कमरे के सामने रखे पिंजरे में कैद किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
छत्तीसगढ़ का कांकेर, स्कूल में तेंदुए, नरहरपुर ब्लॉक, Leopard In Kanker, Leopard In School, Narharpur Block In Chhatisgarh