दिल्ली में प्रचंड जीत के बाद लगातार तीसरी बार सत्ता में आम आदमी पार्टी (AAP) की वापसी हुई है. आम आदमी की तरफ से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने भी जीत दर्ज की है. राघव चड्ढा राजेंद्र नगर पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार आरपी सिंह को करारी शिकस्त दी. जीत के बाद दिल्ली के नवनिर्वाचित विधायक राघव चड्ढा ने NDTV से खास बात की. बातचीत के दौरान शाहीन बाग (Shaheen Bagh) में सीएए और NRC के खिलाफ लगभग दो महीने से चल रहे प्रदर्शन पर पूछे गए सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली में कानून-व्यवस्था केंद्र सरकार के हाथों में है. 'आप' नेता ने कहा कि शाहीन बाग पर हमने अपना रुख स्पष्ट किया हुआ है. दिल्ली में कानून और व्यवस्था केंद्र के अधीन है.'
दिल्ली में AAP की हैट्रिक, नहीं चल पाया BJP का कोई भी 'पैंतरा'- कांग्रेस का फिर सूपड़ा साफ
बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को 62 सीटें मिली हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सिर्फ 8 सीटों पर सिमटकर रह गई. दूसरी तरफ कांग्रेस (Congress) का एक बार फिर सूपड़ा साफ हो गया और वह कोई भी सीट नहीं जीत सकी. दिल्ली में आम आदमी पार्टी की यह हैट्रिक है और उसने दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की है. हालांकि आम आदमी पार्टी को 2015 के मुकाबले में 5 सीटों का नुकसान हुआ है, वहीं भारतीय जनता पार्टी को इतनी सीटों का फायदा हुआ है.
दिल्ली में चुनावी जीत पर दलाई लामा ने अरविंद केजरीवाल को दी बधाई, हैप्पिनेस करिकुलम को सराहा
AAP को मिले 53.57% वोट, BJP का मत प्रतिशत बढ़ा
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव में करीब 54 प्रतिशत मत हासिल किए हैं, जबकि BJP को 38.51 फीसदी वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस ने चुनाव में सबसे खराब प्रदर्शन किया है और उसका मत प्रतिशत गिरकर चार फीसदी पर आ गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, 'आप' को दिल्ली विधानसभा चुनाव में 53.6 प्रतिशत वोट मिले हैं.
अरविंद केजरीवाल की नई सरकार में कोई नया मंत्री नहीं बनेगा, सभी पुराने चेहरे ही रहेंगे शामिल
पार्टी को 2015 के विधानसभा चुनाव में 54.34 फीसदी मत मिले थे. दूसरी तरफ, भाजपा ने अपनी सीटों की संख्या तीन से बढ़ाकर 8 की है. भगवा दल को राष्ट्रीय राजधानी में 38.5 फीसदी वोट मिले हैं, जो पिछली बार की तुलना में छह फीसदी ज्यादा हैं. वहीं, कांग्रेस का मत प्रतिशत 2015 में 9.65 फीसदी था और 2020 में पार्टी को मात्र 4.27 प्रतिशत वोट मिले हैं. दिल्ली में 0.46 प्रतिशत लोगों ने नोटा को वोट दिया है.
VIDEO: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में कहां चूक गई बीजेपी?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं