नई दिल्ली:
दिल्ली पुलिस का दावा है कि उसने दिल्ली और श्रीनगर को दहला देने की बहुत बड़ी साज़िश नाकाम कर दी है और लश्कर के तीन आतंकियों को गिरफ़्तार किया है।
अहम बात यह है कि इनमें से एक संदिग्ध को पाकिस्तान का वीजा देने की सिफ़ारिश कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने की थी। अब उनसे पूछताछ की तैयारी हो रही है।
पकड़े गए आतंकी वे लोग हैं जो तीन मार्च से पांच मार्च के बीच दिल्ली और श्रीनगर को दहलाने चले थे। शुक्र है कि सुरक्षा एजेंसियों ने वक़्त रहते ही इन्हें पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक ये लश्कर के आतंकी हैं और इनके पास ऐसा विस्फोटक मिला है जिसमें धमाके के बाद आग लग जाती। शायद इसीलिए इनके निशाने पर चांदनी चौक का कपड़ा बाज़ार और सदर बाज़ार का प्लास्टिक मार्केट थे।
पुलिस ने दो लोगों एहतेशाम और शफाकत अली को दिल्ली में पकड़ा और उनकी निशानदेही पर हज़ारीबाग में पकड़े गए तीसरे शख्स तौफीक को दिल्ली आई।
अहम बात यह है कि इनमें से एक संदिग्ध को पाकिस्तान का वीजा देने की सिफ़ारिश कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने की थी। अब उनसे पूछताछ की तैयारी हो रही है।
पकड़े गए आतंकी वे लोग हैं जो तीन मार्च से पांच मार्च के बीच दिल्ली और श्रीनगर को दहलाने चले थे। शुक्र है कि सुरक्षा एजेंसियों ने वक़्त रहते ही इन्हें पकड़ लिया।
पुलिस के मुताबिक ये लश्कर के आतंकी हैं और इनके पास ऐसा विस्फोटक मिला है जिसमें धमाके के बाद आग लग जाती। शायद इसीलिए इनके निशाने पर चांदनी चौक का कपड़ा बाज़ार और सदर बाज़ार का प्लास्टिक मार्केट थे।
पुलिस ने दो लोगों एहतेशाम और शफाकत अली को दिल्ली में पकड़ा और उनकी निशानदेही पर हज़ारीबाग में पकड़े गए तीसरे शख्स तौफीक को दिल्ली आई।