विज्ञापन
This Article is From May 23, 2013

श्रीनगर में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल

श्रीनगर में मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, तीन पुलिसकर्मी घायल
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया, जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सैयद आशिक बुखारी ने बताया कि पुराने श्रीनगर के फतह कदाल इलाके के नरपारिस्तान में पुलिसकर्मियों के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आंतकवादी हिलाल मौलवी मारा गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान में एक पुलिस उप निरीक्षक व दो कांस्टेबल जख्मी हुए हैं।

घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में एक आतंकवादी के छुपे होने की सूचना मिलने के बाद गुरुवार सुबह पुलिसकर्मियों ने पूरे इलाके को घेरकर यह अभियान शुरू किया। बुखारी ने बताया, हमारे जवानों द्वारा आत्मसमर्पण की मांग किए जाने पर आतंकवादी ने अपने स्वचालित हथियार से गोलीबारी शुरू की। उन्होंने कहा, हमने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें हिलाल मारा गया। वह बारामुला जिले के पालहालन (पाटन) शहर से ताल्लुक रखता था और पिछले चार-पांच साल से आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त था।

श्रीनगर के पुलिस प्रमुख ने पुष्टि की है कि इस कार्रवाई के दौरान किसी भी तरह के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब राज्य सरकार ने सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम (एएफएसपीए) को श्रीनगर एवं अन्य इलाकों से आंशिक रूप से हटाए जाने की दोबारा मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
श्रीनगर, आतंकी मुठभेड़, लश्कर आतंकी, Srinagar, Srinagar Encounter, Terrorist Killed