विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2019

नागरिकता कानून पर जारी विरोध के बीच बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में धारा 144 लागू

नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित राज्य के कई हिस्सों में  अगले तीन दिनों तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है.

नागरिकता कानून पर जारी विरोध के बीच बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में धारा 144 लागू
Citizenship Act: कर्नाटक में लोगों के जमा होने पर प्रतिबंध.
बेंगलुरु :

नागरिकता संशोधन कानून पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु सहित राज्य के कई हिस्सों में  अगले तीन दिनों तक के लिए धारा 144 लगा दी गई है. इसका मतलब चार या उससे अधिक लोग वहां अब एक साथ इकट्ठा नहीं हो सकते. बता दें कि गुरुवार को बेंगलुरु में बड़े विरोध-प्रदर्शन की तैयारी की गई थी.

मध्यप्रदेश में CAA के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह बोले- 'जिसे इनकम टैक्स और ED का डर है सिर्फ वो ही...'

बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त भास्कर राव ने एक न्यूज ब्रीफिंग में कहा, 'बिना अनुमति के नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था. जुलूसों के दौरान पत्थरबाजी भी हुई, जिसमें कई लोग घायल हो गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. इसलिए हमने इसे अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है. कल सुबह 6 बजे से 21 दिसंबर की मध्यरात्रि तक बेंगलुरु में प्रतिबंध जारी रहेगा. इस दौरान किसी भी प्रदर्शन या रैली की इजाजत नहीं होगी. बता दें कि कल सुबह 11 बजे बेंगलुरु के टाउन हॉल में एक प्रदर्शन की योजना बनाई गई थी.

कांग्रेस ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा- 'सही कहा गृहमंत्री जी, राहुल गांधी कभी भी...'

मालूम हो कि नए नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ पूरे भारत में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं. इस कानून की मदद से पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आस-पास के देशों में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से भागकर आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी. 

जामिया शिक्षक संघ ने की छात्रों पर हुई हिंसा की निंदा, CAA और NRC को भी नकारा

इस एक्ट में मुस्लिम धर्म के लोगों को शामिल नहीं किया गया है. नागरिकता संशोधन बिल के कानून बनने के बाद अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और आस-पास के देशों के हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी, जैन और बौद्ध धर्म के वो लोग जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 की निर्णायक तारीख तक भारत में प्रवेश कर लिया था. वे सभी भारत की नागरिकता के लिए आवेदन कर सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की रिलीज टली, सेंसर बोर्ड ने कई दृश्यों को हटाने को कहा
नागरिकता कानून पर जारी विरोध के बीच बेंगलुरु सहित कर्नाटक के कई हिस्सों में धारा 144 लागू
बड़ा भूकंप LIVE : 5.7 के झटके से हिला अफगानिस्तान, दिल्ली तक कांपी धरती
Next Article
बड़ा भूकंप LIVE : 5.7 के झटके से हिला अफगानिस्तान, दिल्ली तक कांपी धरती
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;