विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2015

भूमि अधिग्रहण विधेयक : संसदीय समिति पर टिकीं सरकार की उम्मीदें

भूमि अधिग्रहण विधेयक : संसदीय समिति पर टिकीं सरकार की उम्मीदें
संसद भवन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: भूमि विधेयक के खिलाफ राहुल गांधी की मुहिम के पीछे 'राजनीतिक अवसरवाद' होने का आरोप लगाते हुए सरकार ने अपनी उम्मीदें इस विधेयक पर संसद की संयुक्त समिति में 'आम सहमति' बनने पर टिका रखी हैं। साथ ही उसने दावा किया कि केवल कांग्रेस ही साल 2013 के विधेयक में कोई संशोधन न करने पर जोर दे रही है।

एक इंटरव्यू में ग्रामीण विकास मंत्री चौधरी बीरेंदर सिंह ने इस बात पर भी जोर दिया कि साल 2013 के कानून को व्यावहारिक बनाने के लिए इसमें संशोधन जरूरी थे, क्योंकि तत्कालीन यूपीए सरकार ने साल 2014 के लोकसभा चुनावों को देखते हुए इसे 'जल्दबाजी' में पारित किया था।

मंत्री ने बीजेपी सांसद एस.एस. अहलूवालिया की अध्यक्षता वाली समिति के माध्यम से 'किसानों के हितों में दिए गए बेहतर सुझावों को' स्वीकार करने के लिए सकारात्मक रुख जताया।

केंद्रीय मंत्री का यह बयान भूमि अधिग्रहण विधेयक में एक नया खंड शामिल किए जाने पर विपक्ष को शांत करने की सरकार की कोशिश की पृष्ठभूमि में आया है। इस नए खंड के तहत राज्य सरकारों को कानून के कार्यान्वयन के दौरान सहमति के उपबंध के तथा सामाजिक प्रभाव के आकलन के प्रावधान मिल जाते हैं।

इस विधेयक को लेकर चल रहे गतिरोध को दूर करने के प्रयास के तहत मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह यह प्रावधान जोड़ने का फैसला किया ताकि राज्य अपने कानून बनाएं और पारित कर सकें। बहरहाल, कांग्रेस और कुछ अन्य दलों ने इस कदम को 'एक नए तरह का षड्यंत्र' बताया है।

बीरेंदर सिंह से पूछा गया कि एक ही मुद्दे पर एक केंद्रीय कानून होने के बावजूद, उसी मुद्दे पर अलग अलग राज्यों के विधेयकों को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कैसे मंजूरी दे सकते हैं और क्या सरकार का विचार 'ओव्हरलैपिंग' की राह में नहीं बढ़ेगा। इस पर मंत्री ने कहा कि ऐसे उदाहरण हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूमि विधेयक, राहुल गांधी, राजनीतिक अवसरवाद, आम सहमति, कांग्रेस, Land Bill, Government, Parliament Panel, Rahul Ganga, Congress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com