नई दिल्ली:
सरकार ने मंगलवार को कहा कि भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास तथा पुनस्र्थापन विधेयक का मसौदा तैयार कर लिया है और इस पर विभिन्न पक्षों से राय मांगी गई है। ग्रामीण विकास राज्य मंत्री शिशिर कुमार अधिकारी ने कप्तान सिंह सोलंकी के सवालों के लिखित जवाब में मंगलवार को राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भूमि अधिग्रहण का किसानों पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों को कम करने के लिए मसौदा विधेयक में कई उपबंध शामिल किए गए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं