
लालू प्रसाद यादव ने रैली की यही तस्वीर ट्विटर पर शेयर की थी
नई दिल्ली:
बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में रविवार को हुई 'भाजपा भगाओ, देश बचाओ' रैली की तस्वीर ट्विटर पर डालकर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव फंस गए हैं. लोगों ने इसको दूसरा 'स्कैम' कहकर खिंचाई शुरू कर दी. दरअसल इस तस्वीर में गांधी मैदान में जो भीड़ दिखाई गई थी वह वास्तविकता से अलग थी. इस तस्वीर को फोटोशॉप के जरिए बनाया गया था जिसको देखकर लग रहा था कि मैदान भीड़ से भर गया है.
लालू ने तस्वीर के साथ लिखा है 'कोई भी चेहरा लालू के 'आधार' आगे नहीं झुक सकता है. आओ और गिनो जितना गिन सकते हो'. लेकिन इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई.
गौरतलब है कि इस रैली को आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की साख से जोड़कर देखा जा रहा था. रैली से सोनिया, राहुल और मायावती ने दूरी बना ली थी. हालांकि कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद जरूर हिस्सा लेने आए थे. इसके अलावा शरद यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेने आई थीं. वहीं रैली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. रैली को शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और सबसे बाद में लालू यादव ने संबोधित किया.
यह है रैली की असली तस्वीर
No "Face" will stand in front of Lalu's "Base". Come & Count as much as u can in Gandhi Maidan, Patna #DeshBachao pic.twitter.com/sXoAcpwNKw
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) August 27, 2017
लालू ने तस्वीर के साथ लिखा है 'कोई भी चेहरा लालू के 'आधार' आगे नहीं झुक सकता है. आओ और गिनो जितना गिन सकते हो'. लेकिन इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी खिंचाई शुरू हो गई.
यहां भी घोटाला कर दिया फोटोशॉप से pic.twitter.com/ieUUD9nW5l
— Naresh Jha (@NareshJha3138) August 27, 2017
All people are wearing same dress .. definetly photo shop
— बंटाधार बाबू (@bantadharbabu) August 27, 2017
#DeshBachao
— Rahul Thakkar (@DegreeWaleBabu) August 27, 2017
ghatiya #photoshop se
I support #BahubaliTejashwi
Trust me, I am a Liar pic.twitter.com/SKod9EkKLb
Actual pic from @laluprasadrjd's MASSIVE rally. Haters will say it's photoshopped pic.twitter.com/HrZxZFoIB9
— Vikas (@MODIfiedVikas) August 27, 2017
गौरतलब है कि इस रैली को आरजेडी सुप्रीम लालू प्रसाद यादव की साख से जोड़कर देखा जा रहा था. रैली से सोनिया, राहुल और मायावती ने दूरी बना ली थी. हालांकि कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद जरूर हिस्सा लेने आए थे. इसके अलावा शरद यादव और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी हिस्सा लेने आई थीं. वहीं रैली में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. रैली को शरद यादव, गुलाम नबी आजाद, तेजस्वी यादव, मीसा भारती और सबसे बाद में लालू यादव ने संबोधित किया.
यह है रैली की असली तस्वीर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं