लालू यादव (फाइल फोटो)
पटना:
एक्टर इरफान खान फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन के लिए गुरुवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की। इस क्रम में लालू ने इरफान के हाथ से 'मदारी' का डमरू लेकर खुद बजाया। फिल्म 'मदारी' के प्रमोशन को लेकर पटना पहुंचे इरफान शाम को लालू प्रसाद के आवास पहुंचे और उनसे मुलाकात की। दोनों के बीच लंबी बातचीत भी हुई। इस दौरान इरफान ने लालू यादव से कई सवाल भी किए।
हमसे बड़ा कलाकार कौन होगा?
इरफान खान के साथ हुई बातचीत के विषय में लालू ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने जीवन पर बनने वाले फिल्म का कलाकार खुद होंगे। अपने अंदाज में लालू ने कहा, 'हमसे बड़ा कलाकार कौन होगा? लेकिन आप लोग हीरोइन का नाम मत पूछना?'
मेरे घर का गेट हमेशा खुला रहता है
इरफान ने लालू प्रसाद से पूछा था कि आपके जीवन पर यदि फिल्म बनेगा तो किसे हीरो बनाना पसंद करेंगे? लालू ने कहा, 'मेरे घर का गेट हमेशा खुला रहता है। मुझे जैसे जानकारी मिली कि इरफान खान मिलना चाहते हैं। पता चला कि यह बड़े कलाकार हैं, इनका फोटो अमिताभ बच्चन के साथ भी देखा। अनुमति देने में मैंने देरी नहीं की।'
इरफान को बताया देश का बड़ा कलाकार
लालू ने इरफान को देश का बड़ा कलाकार बताते हुए कहा कि यह अच्छी फिल्म बनाते हैं। हमलोग भी इनकी फिल्म देखते हैं। इधर, इरफान इस मौके पर डमरू बजाते हुए कहा कि यह मदारी डमरू है। लालू प्रसाद ने भी डमरू बजाकर उन्हें संतुष्ट किया है। इरफान की फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक व्यक्ति के जमूरा से मदारी बनने की कहानी दिखाई गई है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
हमसे बड़ा कलाकार कौन होगा?
इरफान खान के साथ हुई बातचीत के विषय में लालू ने पत्रकारों से कहा कि वह अपने जीवन पर बनने वाले फिल्म का कलाकार खुद होंगे। अपने अंदाज में लालू ने कहा, 'हमसे बड़ा कलाकार कौन होगा? लेकिन आप लोग हीरोइन का नाम मत पूछना?'
मेरे घर का गेट हमेशा खुला रहता है
इरफान ने लालू प्रसाद से पूछा था कि आपके जीवन पर यदि फिल्म बनेगा तो किसे हीरो बनाना पसंद करेंगे? लालू ने कहा, 'मेरे घर का गेट हमेशा खुला रहता है। मुझे जैसे जानकारी मिली कि इरफान खान मिलना चाहते हैं। पता चला कि यह बड़े कलाकार हैं, इनका फोटो अमिताभ बच्चन के साथ भी देखा। अनुमति देने में मैंने देरी नहीं की।'
इरफान को बताया देश का बड़ा कलाकार
लालू ने इरफान को देश का बड़ा कलाकार बताते हुए कहा कि यह अच्छी फिल्म बनाते हैं। हमलोग भी इनकी फिल्म देखते हैं। इधर, इरफान इस मौके पर डमरू बजाते हुए कहा कि यह मदारी डमरू है। लालू प्रसाद ने भी डमरू बजाकर उन्हें संतुष्ट किया है। इरफान की फिल्म 22 जुलाई को रिलीज होने वाली है। उन्होंने बताया कि फिल्म में एक व्यक्ति के जमूरा से मदारी बनने की कहानी दिखाई गई है।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)