विज्ञापन
This Article is From Jun 06, 2015

चुनाव से पहले ही बीजेपी, आरएसएस के सीने में बैठ गया है हार का खौफ : लालू

चुनाव से पहले ही बीजेपी, आरएसएस के सीने में बैठ गया है हार का खौफ : लालू
फाइल फोटो
पटना: जनता परिवार के विलय, उससे जुड़े मुद्दों और इस साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी नेताओं की टिप्पणी पर आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता और बेचैनी बीजेपी, आरएसएस और बीजेपी समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है। चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है।

लालू ने ट्वीट कर कहा, 'गठबंधन की सबसे ज्यादा चिंता व बेचैनी बीजेपी, आरएसएस और बीजेपी समर्थित कुछ मीडिया घरानों को है। चुनाव से पहले ही हार का खौफ इनके सीने में बैठ गया है'।

इससे पहले लालू ने शुक्रवार को अररिया में कहा था कि सीटों का गठबंधन समय रहते हो जाएगा। आज राज्य की जनता की मांग है कि आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़े और इस गठबंधन में एनसीपी भी साथ दे ताकि संप्रदायिक शक्तियों को राज्य से अलग रखा जाए।

गौरतलब है कि लालू ने बीती चार जून को ट्वीट कर बीजेपी को अपना सबसे बडा दुश्मन बताते हुए कहा था कि उसे हराने के लिए वह कोई भी त्याग कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आरजेडी, लालू प्रसाद यादव, बीजेपी, आरएसएस, जेडीयू, जनता परिवार, RJD, Lalu Prasad Yadav, BJP, JDU, Janata Parivar, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, विधानसभा 2015, Bihar Assembly Election 2015, Assembly Election 2015