विज्ञापन
This Article is From Oct 03, 2015

लालू यादव ने कहा - हिंदू भी बीफ खाते हैं, गिरिराज बोले - बौरा गए हैं लालू

लालू यादव ने कहा - हिंदू भी बीफ खाते हैं, गिरिराज बोले - बौरा गए हैं लालू
लालू यादव का फाइल फोटो...
पटना: बीफ़ बैन पर गरमाई सियासत को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बयान ने हवा दे दी है। लालू यादव ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू भी बीफ़ खाते हैं, लेकिन बीजेपी इसके नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है।

लालू के इस बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लालू के इस दावे का खंडन किया है कि हिंदू भी बीफ़ खाते हैं। गिरिराज ने कहा कि लालू अपने शब्द वापस लें, नहीं तो प्रदर्शन होगा।

गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, 'लालू बौरा गए हैं। हिंदू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते। वोट के लिए हिंदू को बदनाम न करें। शब्द वापस लें नहीं तो उनके घर से आंदोलन शुरू कर दूंगा।'  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीफ, लालू प्रसाद यादव, बिहार चुनाव 2015, बिहार, गिरिराज सिंह, Beef, Beef Eating, Lalu Prasad Yadav, BiharPolls2015, Bihar, Giriraj Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com