लालू यादव का फाइल फोटो...
पटना:
बीफ़ बैन पर गरमाई सियासत को आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के बयान ने हवा दे दी है। लालू यादव ने आज मीडिया से बातचीत में कहा कि हिंदू भी बीफ़ खाते हैं, लेकिन बीजेपी इसके नाम पर सांप्रदायिकता फैला रही है।
लालू के इस बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लालू के इस दावे का खंडन किया है कि हिंदू भी बीफ़ खाते हैं। गिरिराज ने कहा कि लालू अपने शब्द वापस लें, नहीं तो प्रदर्शन होगा।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, 'लालू बौरा गए हैं। हिंदू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते। वोट के लिए हिंदू को बदनाम न करें। शब्द वापस लें नहीं तो उनके घर से आंदोलन शुरू कर दूंगा।'
लालू के इस बयान पर बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लालू के इस दावे का खंडन किया है कि हिंदू भी बीफ़ खाते हैं। गिरिराज ने कहा कि लालू अपने शब्द वापस लें, नहीं तो प्रदर्शन होगा।
गिरिराज सिंह ने ट्वीट किया, 'लालू बौरा गए हैं। हिंदू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते। वोट के लिए हिंदू को बदनाम न करें। शब्द वापस लें नहीं तो उनके घर से आंदोलन शुरू कर दूंगा।'
लालू बौरा गये है ,हिन्दू गौ पालक कभी गाय नहीं खाते.वोट के लिये हिन्दू को बदनाम न करे.शब्द वापिस ले नहीं तो उनके घर से आन्दोलन शुरू कर दूँगा
— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) October 3, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बीफ, लालू प्रसाद यादव, बिहार चुनाव 2015, बिहार, गिरिराज सिंह, Beef, Beef Eating, Lalu Prasad Yadav, BiharPolls2015, Bihar, Giriraj Singh