
भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने शनिवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव को 'बुझा कारतूस' करार दिया और कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना करके वह खुद को प्रासंगिक बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
सिन्हा ने कहा, 'लालू जी के बारे में क्या कहना। वह एक चल चुके कारतूस हैं और अपनी विस्फोटक क्षमता खो चुके हैं।' भाजपा को सांप्रदायिक और मोदी को पूंजीवादियों का समर्थक करार देने के यादव के आरोपों पर सिन्हा ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात ऐसे हैं कि गुजरात के मुख्यमंत्री की आलोचना करके बहुत सारे नेता 'प्रासंगिक बने रहने की कोशिश' कर रहे हैं और लालू भी उसी श्रेणी में हैं।
सिन्हा ने कहा कि देश भर में अपनी रैलियों के जरिये मोदी विकास का संदेश दे रहे हैं और 29 दिसंबर को उनकी आखिरी रैली रांची में होगी जो झारखंड की राजनीति के लिए 'अहम मोड़' साबित होगी।
भाजपा नेता ने दावा किया, 'झारखंड को मोदी का संदेश होगा कि उस पार्टी के लिए वोट करें जो अस्थायी गठबंधन सरकारों का अंत कर देगी।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं