विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2012

लालू ने किया दिल्ली की राजद इकाई भंग

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शनिवार को राजद की दिल्ली इकाई को तब भंग कर दिया जब प्रधानमंत्री के खिलाफ शर्ट उतारकर विरोध प्रदर्शन करने वाले व्यक्ति को पार्टी की विधि इकाई का सदस्य बताया गया।

पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए लालू प्रसाद ने इस घटना की निन्दा करते हुए कहा कि ऐसी घटना की जितनी निन्दा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि संतोष कुमार सुमन को बिना जांचे परखे राजद की विधि इकाई का सदस्य बना लिया गया। इस कारण वे दिल्ली की राजद की इकाई को तत्काल प्रभाव से भंग करते हैं तथा बाद में इसे दोबारा गठित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एशिया में आर्थिक विकास और औद्योगिक वातावरण में बदलाव पर अंतर्राष्ट्रीय अकादमिक सम्मेलन को संबोधित करने ही वाले थे कि सुमन ने अपनी शर्ट उतारकर डीजल के मूल्य में वृद्घि के विरोध में नारेबाजी प्रारंभ कर दी। बाद में इसे सुरक्षाकर्मियों द्वारा सभाकक्ष से बाहर ले जाया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lalu Prasad Yadav, Rashtriya Janta Dal, लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय जनता दल