विज्ञापन
This Article is From Nov 05, 2016

NDTV पर प्रतिबंध, लोकतंत्र पर भारी हमला है, देश इमरजेंसी की तरफ जा रहा है : लालू प्रसाद यादव

NDTV पर प्रतिबंध, लोकतंत्र पर भारी हमला है, देश इमरजेंसी की तरफ जा रहा है : लालू प्रसाद यादव
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव
लखनऊ:

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के 25 साल पूरे होने के मौक़े पर आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी मौजूद थे. मंच पर वह अखिलेश और उनके चाचा शिवपाल यादव को मिलवाने की कोशिश में दिखाई दिए. इस मौके पर लालू प्रसाद यादव ने एनडीटीवी इंडिया पर लगाए गए प्रतिबंध की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह का प्रतिबंध लोकतंत्र पर भारी हमला हुआ है.

यादव ने कहा कि 'जब से एनडीटीवी बेबाक रूप से कुछ लोगों की कलई खोलती है तो उसके खिलाफ इस तरह का ऐलान कर दिया गया है. देश तानाशाही और इमरजेंसी की तरफ जा रहा है.' लालू यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि उस 56 इंच सीने का क्या मतलब जब आप इतने वक्त से जम्मू कश्मीर के हालात पर काबू नहीं कर पा रहे हैं?

उधर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी शनिवार को एक ट्वीट में एनडीटीवी पर लगे प्रतिबंध की निंदा करते हुए कहा कि बैन लगाना, मीडिया की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाना है.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एनडीटीवी इंडिया पर बैन, लालू प्रसाद यादव, समाजवादी पार्टी, पठानकोट हमला, NDTV India Ban, NDTV Ban, Lalu Prasad Yadav, Pathankot Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com