विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

पप्पू यादव का लालू पर पलटवार, बोले - मैं 'मीरजाफर' नहीं, लालू 'दुर्योधन और कंस' जैसे

पप्पू यादव का लालू पर पलटवार, बोले - मैं 'मीरजाफर' नहीं, लालू 'दुर्योधन और कंस' जैसे
फाइल फोटो
पटना: आरजेडी से निष्कासित सांसद और जनाधिकार पार्टी के संस्थापक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा उन्हें 'मीरजाफर और जयचंद' कहकर पुकारने पर उन्हें 'दुर्योधन और कंस' बताते हुए कहा कि वह भगवान कृष्ण के शिष्य के रूप में उनके खिलाफ संघर्ष करेंगे।

पटना में संवाददाताओं से पप्पू ने उन्हें लालू द्वारा 'मीरजाफर और जयचंद' कहकर पुकारे जाने पर पलटवार करते हुए लालू पर अपनी जाति और अल्पसंख्यक समुदाय के लिए 'दुर्योधन और कंस' का प्रतीक होने का आरोप लगाया और कहा कि वह भगवान कृष्ण के शिष्य के रूप में उनके खिलाफ संघर्ष करेंगे।

लालू ने अपनी पार्टी से निष्कासित पप्पू यादव तथा हाल में एनडीए में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी को 'मीरजाफर एवं जयचंद' बताते हुए उन पर सामाजिक न्याय का लबादा ओढने का ढोंग करने और एनडीए के फासीवादी तत्वों का जमावड़ा होने का आरोप लगाते हुए इन लोगों पर उसके आगे पूंछ हिलाने का आरोप लगाया था।

मधेपुरा संसदीय क्षेत्र से सांसद पप्पू ने लालू के आरोपों को सही करते हुए कहा कि उन्होंने आरजेडी छोड़ा नहीं, बल्कि उन्हें पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया। ऐसे में वह 'मीर कासिम' हो सकते हैं 'मीर जाफर' नहीं।

पप्पू ने लालू पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने परिवार और पुत्र को राजनीति में आगे बढ़ाने के लिए उनके अलावा पूर्व में रामकृपाल यादव, रंजन यादव, नवल किशोर यादव और अवध बिहारी चौधरी सहित यादव समुदाय से आने वाले अन्य नेताओं को भी पार्टी से बाहर निकाला।

लालू को 'राजनीतिक जाहिल' और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'राजनीतिक दूरदर्शी' बताते हुए पप्पू ने उनके साथ आने पर आश्चर्य व्यक्त किया और नीतीश के खिलाफ रालोसपा सांसद अरुण कुमार की अभद्र टिप्पणी को गलत बताया।

इससे पहले, पप्पू यादव से जुड़े एक सवाल पर लालू ने पटना में कहा, 'मीरजाफर और जयचंद जैसे गद्दारों की क्या बात कर रहे हैं। मीरजाफर और जयचंद जैसे लोग 'वहां' जाकर पूंछ हिला रहे हैं।' उनका इशारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ओर था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पप्पू यादव, लालू यादव, बिहार, बिहार चुनाव 2015, विधानसभा चुनाव 2015, Pappu Yadav, Lalu Yadav, Bihar, Bihar Election 2015, Assembly Polls 2015