विज्ञापन
This Article is From May 20, 2012

अल्पसंख्यक हैं शाहरुख, इसलिए अपमानित किया: लालू

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग के जरिए क्रिकेट जैसे लोकप्रिय खेल का दुरूपयोग हो रहा है। लालू ने पटना में संवाददाताओं से कहा कि आईपीएल का विवाद नया नहीं है और यह टूर्नामेंट पहले भी विवादों में घिरा रहा है। उन्होंने कहा कि आईपीएल के लिए विदेशी खिलाड़ियों को वैसे ही खरीदा जाता है, जिस प्रकार से निविदा के दौरान बोली लगाई जाती है।

आईपीएल को लेकर हाल में हो रही शिकायतों का जिक्र करते हुए लालू ने कहा कि विवादों के कारण उसमें चार-पांच खिलाड़ियों को निलंबित भी किया गया। लालू ने आईपीएल को बहुत विवादित टूर्नामेंट बताते हुए कहा कि पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी कीर्ति आजाद ने भी इसको लेकर सवाला उठाया है, पर उसका किसी ने कुछ भी जवाब नहीं दिया।

मुंबई क्रिकेट संघ द्वारा कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर पांच साल का प्रतिबंध लगाए जाने पर लालू ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय से आने के कारण शाहरुख को अपमानित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Lalu Yadav, SRK, Shahrukh Khan, Ban On Shahrukh Khan, IPL Controversy, लालू यादव, शाहरुख खान, शाहरुख खान पर बैन, शाहरुख पर पाबंदी, आईपीएल विवाद