विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2015

लालू ने भाजपा को आपराधिक पृष्ठभूमि वालों की सबसे बड़ी ‘पनाहगाह पार्टी’ कहा

लालू ने भाजपा को आपराधिक पृष्ठभूमि वालों की सबसे बड़ी ‘पनाहगाह पार्टी’ कहा
पटना: भाजपा की ओर से राजद के बिहार में 15 साल के शासनकाल को ‘जंगलराज’ की संज्ञा दिए जाने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने पलटवार करते हुए आज आरोप लगाया कि भाजपा आपराधिक पृष्ठभूमि वालों की सबसे बड़ी ‘पनाहगाह पार्टी’ है। ट्वीट के जरिए लालू ने भाजपा पर प्रहार करते हुए आज कहा ‘आपराधिक पृष्ठभूमि वालों की सबसे बड़ी ‘पनाहगाह पार्टी’ है बीजेपी। इनके यहां डुबकी लगाने वाले सभी दोषमुक्त कर दिए जाते हैं।’

उन्होंने आरोप लगाया कि‘बीजेपी को बाहुबली, हत्यारे, रंगदार, भ्रष्टाचारी व आपराधिक चरित्र के लोगों से दिक्कत नहीं, बशर्ते ऐसे असामाजिक तत्व उसके खेमे में रहकर काम करें।’ लालू ने आगे कहा, ‘बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क देखो, जिन्हें पहले पानी पी-पीकर कोसते थे, अब उनको पूजते-पोसते हैं। गुंडाराज एवं अपराध की जननी है भाजपा।’ लालू का इशारा भाजपा का आगामी सितंबर-अक्तूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद से निष्कासित होने के बाद नए दल जन अधिकार पार्टी का गठन करने मधेपुरा से बाहुबली सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के साथ कथित तौर पर सांठ-गांठ करने और हाल में अपने दल में करोड़ों रुपये के चारा घोटाले के आरोपी आरके राणा के पुत्र अमित राणा को अपने दल में शामिल करने की ओर है।

इधर, रविवार को पटना में राजद के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए लालू ने उन्हें भाजपा द्वारा जनता के बीच फैलाए जा रहे भ्रम के प्रति उन्हें सतर्क करते हुए कहा कि राजद-जदयू-कांग्रेस महागठबंधन की आगामी 30 अक्तूबर को पटना में प्रस्तावित रैली में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी भाग लेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लालू यादव, भाजपा पर वार, अारोप, पलटवार, चुनाव, Lalu, BJP, RJD, Bihar Election 2015, Crimnals In Politics
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com