विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2014

महिला आयोग की नई अध्यक्षा बनीं ललिता कुमारमंगलम

महिला आयोग की नई अध्यक्षा बनीं ललिता कुमारमंगलम
ललिता कुमारमंगलम की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

ललिता कुमारमंगलम बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष नियुक्त की गईं।

इस नियुक्ति की घोषणा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद अपने मंत्रालय की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश करने के दौरान संवाददाता सम्मेलन में की।

उन्होंने कहा, "मैं ललिता कुमारमंगलम के नाम की घोषणा एनसीडब्ल्यू की नई अध्यक्ष के रूप में कर बेहद खुश हूं।"

चेन्नई निवासी कुमारमंगलम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं।

कुमारमंगलम ने नियुक्ति के बाद कहा, "मुझे महिलाओं के साथ महिलाओं के लिए काम करने का अवसर मिला है इससे खुश हूं।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राष्ट्रीय महिला आयोग, ललिता कुमारमंगलम, महिला आयोग की अध्यक्ष, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, National Commission For Women, Lalitha KumarMangalam, Chairman Of NCW
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com