यह ख़बर 17 सितंबर, 2014 को प्रकाशित हुई थी

महिला आयोग की नई अध्यक्षा बनीं ललिता कुमारमंगलम

ललिता कुमारमंगलम की फाइल फोटो

नई दिल्ली:

ललिता कुमारमंगलम बुधवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष नियुक्त की गईं।

इस नियुक्ति की घोषणा केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) सरकार के 100 दिन पूरे होने के बाद अपने मंत्रालय की उपलब्धियों का लेखाजोखा पेश करने के दौरान संवाददाता सम्मेलन में की।

उन्होंने कहा, "मैं ललिता कुमारमंगलम के नाम की घोषणा एनसीडब्ल्यू की नई अध्यक्ष के रूप में कर बेहद खुश हूं।"

चेन्नई निवासी कुमारमंगलम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं और पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सदस्य भी हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

कुमारमंगलम ने नियुक्ति के बाद कहा, "मुझे महिलाओं के साथ महिलाओं के लिए काम करने का अवसर मिला है इससे खुश हूं।"