विज्ञापन
This Article is From Dec 08, 2017

कुलभूषण से मिलने के लिए मां और पत्नी को वीजा देगा पाकिस्तान, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात

कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने उनकी पत्नी और मां की सुरक्षा की मांग की है.

कुलभूषण से मिलने के लिए मां और पत्नी को वीजा देगा पाकिस्तान, 25 दिसंबर को होगी मुलाकात
कुलभूषण जाधव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: पाकिस्तान की जेल में बंद कुलभूषण से मिलने के लिए पाकिस्तान सरकार उनकी मां और पत्नी को वीजा देगी. मां और पत्नी कुलभूषण से 25 दिसंबर को मुलाकात कर पाएंगे. बता दें कि पिछले दिनों विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह ने कहा था कि कुलभूषण जाधव की पत्नी के पाकिस्तान जाने की स्थिति में उनकी सुरक्षा को लेकर अभी तक कोई गारंटी नहीं दी गई है.

 कुलभूषण जाधव को मां से मिलने की अनुमति देने पर विचार कर रहा पाक 

कुलभूषण जाधव मामले में भारत ने उनकी पत्नी और मां की सुरक्षा की मांग की है. भारत ने पाकिस्तान से जासूसी के आरोप में जेल में बंद कुलभूषण जाधव की पत्नी और मां को वहां जाने की अनुमति देने की स्थिति में उनकी सुरक्षा की 'संपूर्ण गारंटी' देने की मांग की है.

VIDEO- जाधव के मुद्दे पर भारत ने सुरक्षा की गारंटी मांगी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान से यह कहा गया है कि वह इन दोनों महिलाओं के पाकिस्तान प्रवास के दौरान उनके साथ पूछताछ या उन्हें परेशान न करे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com