विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

एक्ट्रेस के साथ उबर कैब के ड्राइवर ने की बदसलूकी, कार से नीचे उतारकर दी ये धमकी

कोलकाता में एक बंगाली टेलीविजन एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें बुधवार को उबर ड्राइवर ने कैब से नीचे उतार दिया और धमकी दी.

एक्ट्रेस के साथ उबर कैब के ड्राइवर ने की बदसलूकी, कार से नीचे उतारकर दी ये धमकी
स्वास्तिका दत्ता
पश्चिम बंगाल:

कोलकाता में एक बंगाली टेलीविजन एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि उन्हें बुधवार को उबर (Uber) ड्राइवर ने कैब से नीचे उतार दिया और धमकी दी. यह घटना उस वक्त हुई जब वह शूटिंग के लिए जा रही थीं. एक्ट्रेस का नाम स्वास्तिका दत्ता (Swastika Dutta) है और वह बंगाली सीरियल्स की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इस घटना के बारे में फेसबुक पर लिखा और आरोपी ड्राइवर की फोटो भी शेयर की. आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दत्ता (Swastika Dutta) ने बताया कि उन्होंने अपने घर से बुधवार सुबह शूटिंग पर जाने के लिए कैब बुक की थी लेकिन ड्राइवर ने बीच रास्ते में ही कैब कैंसल कर दी. दत्ता ने फेसबुक पर बताया, 'इस शख्स का नाम जमशेद है और इसने मुझे घर से पिक किया, फिर बीच रोड पर मेरी ट्रिप कैंसल कर दी और मुझे कार से उतर जाने को कहा.'

नहीं काम कर रहा था दिल, डॉक्टर ने लगाया 'आर्टिफिशियल हार्ट' तो 18 महीने बाद हुआ ये चमत्कार

एक्ट्रेस ने बताया कि जब उन्होंने कार से बाहर निकलने से मना कर दिया तो उसने कार घुमा ली और उन्हें अपने एरिया में ले गया और गाली दी. दत्ता ने लिखा, 'वह कार से उतरा और दरवाजा खोलकर उसने मुझे कार से धक्का दे दिया. जब मैंने अपना गुस्सा जाहिर किया और लोगों से मदद मांगी तो उसने मुझे धमकाया और बाकी लड़कों को इकट्ठा कर लिया.' दत्ता ने बताया, 'ड्राइवर ने कहा कि जो तुम कर सकती हो वो कर लो, देखता हूं कि क्या कर लोगी.'

दत्ता ने बताया, 'मुझे शूटिंग के लिए देर हो रही थी और यूनिट मेरा इंतजार कर रही थी, इसलिए उस समय मुझे वहां से जाना पड़ा. बाद में मैंने अपने पिता से बात की और जो कानूनी कार्रवाई करने की जरूरत है, वो मैं करूंगी.'

बिखरने की कगार पर कांग्रेस! कर्नाटक, गोवा सहित तीन राज्यों में संकट में पार्टी

कोलकता पुलिस ने ट्विटर के जरिए दत्ता को जवाब देते हुए कहा कि कोलकाता पुलिस एक्शन ले रही है और आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. इससे पहले पूर्व मिस इंडिया उशोशि सेनगुप्ता के साथ बाइकर्स गैंग ने बदसलूकी की थी. (इनपुट: एएनआई) 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com