विज्ञापन
This Article is From Dec 22, 2021

केएमसी चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार खुद पर हुए हमले को लेकर पहुंचे कोर्ट, मांगी पुलिस सुरक्षा

रबी साहा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

केएमसी चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस उम्मीदवार खुद पर हुए हमले को लेकर पहुंचे कोर्ट, मांगी पुलिस सुरक्षा
कोलकाता नगर निगम चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के उम्मीदवार पहुंचे कोर्ट ( प्रतीकात्मक फोटो )
कोलकाता:

हाल में संपन्न कोलकाता नगर निगम (केएमसी) चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के एक उम्मीदवार ने मतदान समाप्त होने के बाद उन पर कथित हमले और पुलिस सुरक्षा के लिए बुधवार को कलकत्ता उच्च न्यायालय से विशेष अनुमति याचिका दायर करने का अनुरोध किया. कोलकाता नगर निगम के 19 दिसंबर को चुनाव के लिए वार्ड नंबर 16 से कांग्रेस प्रत्याशी, रबी साहा ने दावा किया कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों ने उनके साथ मारपीट की और घटना का वीडियो बनाया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. 

न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने उन्हें इस संबंध में एक याचिका दायर करने की अनुमति दी. साहा के वकील ने कहा कि याचिका दायर करने के बाद मामले में बृहस्पतिवार को अदालत सुनवाई कर सकती है. साहा के वकील ने दावा किया कि पुलिस ने प्रकरण के बाद आवश्यक कार्रवाई नहीं की.

"न दैन्यं न पलायनम्"- उत्तराखंड चुनाव से पहले कांग्रेस नेता हरीश रावत ने निकाली भड़ास

साथ ही कहा कि वह अदालत से पुलिस को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने और साहा को सुरक्षा प्रदान करने का निर्देश देने का अनुरोध करेंगे. चुनावों के लिए मतगणना मंगलवार को हुई थी, जिसमें सत्तारूढ़ टीएमसी ने 134 सीटों पर कब्जा कर 144 सदस्यीय केएमसी पर नियंत्रण हासिल कर लिया था, और जीत की हैट्रिक लगाई. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com