विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2013

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर कीर्ति आजाद से की गई पूछताछ

लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर कीर्ति आजाद से की गई पूछताछ
नई दिल्ली: क्रिकेटर से नेता बने कीर्ति आजाद से लंदन के हीथ्रो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षा एजेंसियों ने कथित तौर पर पूछताछ की। यह घटना उस वक्त हुई जब वह दिल्ली के लिए एक विमान में सवार होने जा रहे थे।

आजाद से जुड़े करीबी सूत्रों ने बताया कि राजनयिक पासपोर्ट होने के बावजूद उन्हें विमान में सवार होने से रोका गया और सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। दरअसल, उन्होंने आजाद के पास पानी की एक संदिग्ध बोतल पाई थी जिसमें उन्होंने अपनी दवा घोल रखी थी।

सूत्रों ने बताया कि उन्होंने बोतल और इसमें मौजूद सामग्री की जांच की और विस्तृत पूछताछ के बाद आजाद को विमान में सवार होने की इजाजत देने से पहले उनको सभी दस्तावेज दिखाने को कहा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लंदन, हीथ्रो हवाई अड्डा, कीर्ति आजाद, पूछताछ, Kirti Azad, Heathrow, Suspicious Surname