यह ख़बर 10 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

अरविंद केजरीवाल की जगह नरेंद्र मोदी को वोट देंगी किरण बेदी

नई दिल्ली::

पूर्व आईपीएस अधिकारी और अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्थिर, जवाबदेह और अच्छी सरकार दे सकते हैं और उनका वोट मोदी को जाएगा।

बेदी ने गुरुवार देर रात को कहा कि स्थिर, बेहतर शासन वाले और अच्छे देश के लिए मेरा वोट मोदी को जाएगा।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरे लिए पहले भारत आता है। स्थिर, बेहतर शासन, बेहतर प्रशासन, जवाबदेह और समग्र निष्पक्ष मतदाता के तौर पर मेरा वोट नमो (नरेंद्र मोदी) को जाएगा।

पिछले साल अक्टूबर में, अहमदाबाद में भाषण देते हुए भी उन्होंने मोदी का समर्थन किया था।

आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बेदी ने कहा कि आज देश के लिए स्थिरता और अनुभवी हाथों की जरूरत है।

उन्होंने ट्वीट किया कि हममें से कोई भी जो घोटाला मुक्त देश चाहता है, वह कांग्रेस को वोट नहीं दे सकता। भारत को स्थिरता और अनुभवी हाथों की जरूरत है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन के साथ दिल्ली विधानसभा को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘दोषारोपित’ करने वाली लोकायुक्त रिपोर्ट पर भी चर्चा करनी चाहिए।