विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2014

अरविंद केजरीवाल की जगह नरेंद्र मोदी को वोट देंगी किरण बेदी

अरविंद केजरीवाल की जगह नरेंद्र मोदी को वोट देंगी किरण बेदी
नई दिल्ली::

पूर्व आईपीएस अधिकारी और अन्ना हजारे की प्रमुख सहयोगी किरण बेदी ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को खुलकर समर्थन करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी स्थिर, जवाबदेह और अच्छी सरकार दे सकते हैं और उनका वोट मोदी को जाएगा।

बेदी ने गुरुवार देर रात को कहा कि स्थिर, बेहतर शासन वाले और अच्छे देश के लिए मेरा वोट मोदी को जाएगा।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि मेरे लिए पहले भारत आता है। स्थिर, बेहतर शासन, बेहतर प्रशासन, जवाबदेह और समग्र निष्पक्ष मतदाता के तौर पर मेरा वोट नमो (नरेंद्र मोदी) को जाएगा।

पिछले साल अक्टूबर में, अहमदाबाद में भाषण देते हुए भी उन्होंने मोदी का समर्थन किया था।

आम आदमी पार्टी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए बेदी ने कहा कि आज देश के लिए स्थिरता और अनुभवी हाथों की जरूरत है।

उन्होंने ट्वीट किया कि हममें से कोई भी जो घोटाला मुक्त देश चाहता है, वह कांग्रेस को वोट नहीं दे सकता। भारत को स्थिरता और अनुभवी हाथों की जरूरत है।

उन्होंने मांग की कि भ्रष्टाचार निरोधक हेल्पलाइन के साथ दिल्ली विधानसभा को पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को ‘दोषारोपित’ करने वाली लोकायुक्त रिपोर्ट पर भी चर्चा करनी चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरन बेदी, नरेंद्र मोदी, अरविंद केजरीवाल, अन्ना हजारे, नमो, Anna Hazare, Arvind Kejriwal, Kiran Bedi, Narendra Modi